विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति ने ऑनलाइन कक्षाओं की ली जानकारी, कई दिशा-निर्देश दिये

निर्देश दिया गया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर की फाइनल परीक्षा अगस्त तक ली जायेगी. बैठक में कुलसचिव डॉ एमके सिंह ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए कुलपति संकल्पित हैं. वैसे विद्यार्थी जिनके पिता की मृत्यु हो गयी है, उनका पूरा शुल्क माफ कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar | July 26, 2021 2:08 PM

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति प्रो मुकुल नारायण देव ने रविवार को ऑनलाइन बैठक कर विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में चल रही ऑनलाइन कक्षाओं की जानकारी ली. बैठक में सभी संकायाध्यक्ष, स्नातकोत्तर विभाग के सभी विभागाध्यक्ष, अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के सभी प्राचार्यों से सभी विषयों के पाठ्यक्रम की समीक्षा की गयी.

निर्देश दिया गया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर की फाइनल परीक्षा अगस्त तक ली जायेगी. बैठक में कुलसचिव डॉ एमके सिंह ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए कुलपति संकल्पित हैं. वैसे विद्यार्थी जिनके पिता की मृत्यु हो गयी है, उनका पूरा शुल्क माफ कर दिया जायेगा. विभावि अंतर्गत हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़ के अंगीभूत एवं संबद्ध प्राप्त कॉलेज आते हैं.

वैसे कॉलेज जहां स्नातकोत्तर विषय की पढ़ाई हो रही है, उन विषयों के स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि कॉलेज में चल रही ऑनलाइन कक्षा की नियमित जानकारी विभागाध्यक्ष रखेंगे. विभावि अंतर्गत आने वाले कॉलेज के विद्यार्थियों की प्रायोगिक कक्षा कैसे पूरी की जायेगी, इस पर ऑनलाइन बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई. प्रायोगिक विषयों में बिना प्रायोगिक कक्षा के अगस्त में इन विषयों में कैसे फाइनल परीक्षा होगी, इसका कोई रोड मैप तैयार नहीं किया गया. माैके पर प्रतिकुलपति प्रो अजीत कुमार सिन्हा, सभी संकायाध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्ष, सभी निदेशक एवं सभी प्राचार्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version