जेएपीटीसी के प्रशिक्षुओं ने पदमा केवटा नदी घाट की सफाई की
पदमा सरकारी अस्पताल से छठ घाट तक जाने वाली सड़क की सफाई कर झाड़ियां हटायी
पदमा. छठ महापर्व को लेकर जेएपीटीसी पदमा के आरक्षी अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पदमा केवटा नदी घाट की सफाई करायी. एसपी के निर्देश पर कैंप के प्रशिक्षक और प्रशिक्षुओं ने पदमा सरकारी अस्पताल से छठ घाट तक जाने वाली लगभग एक किमी सड़क की सफाई की. इस दौरान जवानों ने सड़क के किनारे फैली झाड़ियों की सफाई कर सड़क पर झाड़ू लगाया. इस कार्य में संस्थान के डीएसपी परमेश्वर लियांगी सहित लगभग दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया. एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है. इसमें हम सबकी भागीदारी होनी चाहिए. पुलिसकर्मी भी गांव के लोगों के साथ इस पर्व में हर तरह से साथ हैं. ऐसे में हम सब को मिलकर छठ घाट की सफाई करनी चाहिए. ताकि महापर्व करने वाली माताओं और बहनों को कोई परेशानी न हो. इस सफाई अभियान में प्रशिक्षक इंद्रदेव कुमार, गोविंद शर्मा, मीन बहादुर क्षेत्री, मनोज कुमार सहित अन्य शामिल थे. उधर पदमा के समाजसेवी जितेंद्र मेहता ने पदमा में रोड पर जमी गंदगी जेसीबी लगाकर साफ करायी. वहीं हर बार की तरह इस बार भी स्थानीय मुखिया अनिल मेहता और उपमुखिया अजय कुमार मेहता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा छठ घाट में सफाई व टेंट लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
