अध्यक्ष बने जमील अहमद

कुरैशी समाज की 84 पंचायतों का चुनाव संपन्न

By SUNIL PRASAD | August 11, 2025 10:42 PM

हजारीबाग. झारखंड में कुरैशी समाज की 84 पंचायतों का चुनाव हुआ. इसमें राज्य भर के हजारों प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भाग लिया. मतगणना के बाद हजारीबाग के सामाजिक कार्यकर्ता जमील अहमद उर्फ बबलू कुरैशी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. मुख्य अतिथि कुरैशी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो सिराजुद्दीन कुरैशी के हाथों अध्यक्ष को प्रमाणपत्र मिला. उन्होंने कहा कि कुरैशी समाज की सेवा और प्रगति उनकी प्राथमिकता है. प्रांतीय अध्यक्ष मुजीब कुरैशी की भूमिका अहम रही, जिन्होंने विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों को एकजुट कर चुनाव संपन्न कराया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष जमील अहमद उर्फ बबलू कुरैशी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर रमजान कुरैशी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.

झारखंड आंदोलनकारी परमेश्वर राम का निधन

बरही. झारखंड आंदोलनकारी व सामाजिक कार्यकर्ता परमेश्वर राम चंद्रवंशी का 88 वर्ष की उम्र में रविवार की रात देहांत हो गया. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को बरही नदी घाट पर किया गया. उनके निधन पर विधायक मनोज कुमार यादव, पूर्व विधायक अकेला यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष किसुन यादव, भाजपा के रंजीत चंद्रवंशी, अरुण चंद्रवंशी, पप्पू चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी, बरही पश्चिमी मुखिया शमशेर आलम, झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के अनुमंडल संयोजक जावेद इस्लाम सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है