मरीजों को बेहतर सेवा देना हमारा कर्तव्य : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन ने सीएचसी इचाक का किया निरीक्षण
इचाक. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, दवा भंडारण, कर्मियों की उपस्थिति, दस्तावेज संधारण, लैब की व्यवस्था और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की. अधूरे दस्तावेज, जांच उपकरणों का सही उपयोग नहीं होना और परिसर की साफ-सफाई समेत अन्य खामियों को सुधार करने का निर्देश चिकित्सा प्रभारी को दिया. सिविल सर्जन ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर सेवा देना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने सफाई कर्मियों को प्रतिदिन नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही चिकित्सकों को समय पर उपस्थिति और मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार बनाये रखने की सलाह दी. मौके पर उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम नेे आबादी के हिसाब से दो और डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति का आग्रह सिविल सर्जन से किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
