प्रसव के बाद महिला की मौत मामले में जांच टीम गठित
मृतका के परिजन इलाज में लापरवाही बरतने वाली एएनएम पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
चौपारण. उप स्वास्थ्य केंद्र चयकला में प्रसव के बाद महिला की मौत का मामला शांत होने के नाम नहीं ले रहा है. मृतका बबिता देवी के परिजन लगातार इलाज में लापरवाही बरतने वाली एएनएम पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं सिविल सर्जन के आदेश पर जांच टीम का गठन किया गया है. टीम उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पूरे मामले की जांच करेगी. किस हालत में महिला को सीएचसी चौपारण में भर्ती नहीं कराकर प्रसव के लिए चयकला ले जाया गया था. सेवानिवृत्त होने के बाद भी उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन एएनएम अरुणा कुमारी कैसे कर रही है. प्रसव से संबंधित सरकारी सेवाकाल में उक्त एएनएम का क्या रेपुटेशन रहा है, इन कई बिंदुओं पर जांच होगी. क्या है मामला : बेलाही गांव निवासी 29 वर्षीय बबिता देवी को प्रसव के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र चयकला में भर्ती कराया गया था. जहां प्रसव के बाद तीन जुलाई की देर रात उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद मृतका के पति पंकज ठाकुर के आवेदन पर प्रसव कराने वाली एएनएम के विरुद्ध थाना में केस दर्ज कराया गया है. एएनएम पर प्रसव कराने में लापरवाही बरतने का आरोप है. थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद एएनएम के विरुद्ध आगे की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
