योजनाएं तय समय पर पूरा करने का निर्देश

उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की

By SUNIL PRASAD | July 14, 2025 10:44 PM

हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंबेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा निर्माण, बिरसा हरित ग्राम योजना, बागवानी योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, पीडी जेनरेशन, जिओ टैगिंग, जन मन योजना, पंचायती राज, एबीपीएस एवं जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने और उनकी सतत निगरानी के निर्देश दिये. आवास योजनाओं में कम प्रगति वाले प्रखंडों को आवासों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने को कहा गया. उन्होंने मनरेगा योजना में मस्टर रोल जेनरेशन को बढ़ावा देने, अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा मजदूरी का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. साथ ही बिरसा कूप सिंचाई योजना की प्रगति को और गति देने पर बल दिया. उपायुक्त ने कहा कि सभी पंचायत भवन नियमित रूप से खुले रहने चाहिए तथा पंचायत सचिवालय से नागरिकों को सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जानी चाहिए. पीएम जनमन योजना के तहत पीवीटीजी क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं के समाधान पर भी बल दिया गया. उपायुक्त ने जेएसएलपीएस अंतर्गत डीडीयू-जीकेवाई, लखपति दीदी, मुद्रा लोन जैसी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने सभी बीडीओ को अपने प्रखंड क्षेत्र का नियमित भ्रमण करने एवं योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद, डीआरडीए निदेशक मां देवप्रिया, सभी बीडीओ, बीपीओ, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है