लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश
हजारीबाग में सदाचार समिति की समीक्षा बैठक
हजारीबाग. झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को हजारीबाग परिसदन भवन में हुई. अध्यक्षता समिति के सभापति एवं मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने की. इस अवसर पर समिति सदस्य एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो भी उपस्थित थे. समिति के सदस्यों के हजारीबाग पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया. बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. मुख्य रूप से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति से जुड़े लंबित मामलों, पेंशन प्रकरणों के निष्पादन, जनहितकारी योजनाओं की प्रगति तथा योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचने की स्थिति पर चर्चा हुई. सभापति रामचंद्र सिंह ने अधिकारियों को सभी लंबित मामलों का शीघ्र, पारदर्शी एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी विभागों से अद्यतन प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने को कहा. समीक्षा के दौरान पुलिस, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खाद्य आपूर्ति, पथ निर्माण, भवन निर्माण, खनन, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, कृषि, शिक्षा, निबंधन एवं जिला योजना विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गयी. अधिकारियों ने समस्याओं एवं उनके समाधान के लिए किये जा रहे प्रयासों से समिति को अवगत कराया. सभापति ने कहा कि सदाचार समिति का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को पारदर्शी, संवेदनशील और जवाबदेह बनाना है, ताकि आम जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके. बैठक में अपर समाहर्ता सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
