profilePicture

लंबित मामलों को निबटाने का निर्दश

उपायुक्त ने की राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक

By SUNIL PRASAD | June 28, 2025 11:26 PM
लंबित मामलों को निबटाने का निर्दश

हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पीजी पोर्टल पर लंबित जन-शिकायतों, भू-मापी, म्यूटेशन प्रक्रिया, अमीनों की उपस्थिति तथा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पीजी पोर्टल एवं राज्य सरकार द्वारा प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध समाधान प्राथमिकता से किया जाये. उन्होंने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से विचार कर उसका निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा. ई-रिवेन्यू कोर्ट के मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी नामित वरीय पदाधिकारियों को अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. म्यूटेशन के 90 दिन से अधिक लंबित मामलों को अस्वीकार्य मानते हुए कारण सहित अस्वीकृति विवरण संलग्न करने को भी कहा. साथ ही जियो टैगिंग आधारित म्यूटेशन प्रणाली के संबंध में कर्मियों को प्रशिक्षण देने और कार्यशैली में गुणात्मक सुधार लाने पर बल दिया गया. इसके अलावे अमीनों की उपस्थिति, मापी कार्यों और कंप्यूटर ऑपरेटरों के प्रशिक्षण की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करते हुए नागरिकों को त्वरित और पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article