क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं के भौतिक सत्यापन का निर्देश

डीडीसी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक

By SUNIL PRASAD | October 8, 2025 10:05 PM

हजारीबाग. जिले में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में हुई. अध्यक्षता डीडीसी इश्तियाक अहमद ने की. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंबेडकर आवास, अबुआ आवास, डोभा निर्माण, बिरसा कूप, आंगनबाड़ी, बिरसा हरित बागवानी, पंचायती राज योजना एवं एबीपीएस व जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने सभी प्रखंडों के बीडीओ से कहा कि एक सप्ताह में दो दिन क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का भौतिक सत्यापन करें. मनरेगा योजना में किसी भी परिस्थिति में जेसीबी का उपयोग न हो, ऐसा करनेवालों पर सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने पिछड़े पंचायतों को चिह्नित कर बीपीओ व रोजगार सेवकों को क्षेत्र भ्रमण कर कार्यों की निगरानी का निर्देश दिया. इन पंचायतों में विकास की गति तेज करने पर बल दिया. बैठक में पुरानी योजनाओं की प्रगति बढ़ाने, पंचायती राज के तहत सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए सभी बीपीएम को क्षेत्र भ्रमण करने को कहा गया. स्वच्छ भारत मिशन, कर्मयोगी अभियान, दीदीबाड़ी योजना, बिरसा कूप निर्माण की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा, डीआरडीए निदेशक समेत सभी बीडीओ, सीओ, बीपीओ, बीपीएम एवं योजनाओं के समन्वयक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है