अभियान चलाकर छठ घाटों की सफाई का निर्देश

नगर आयुक्त ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, निगम कर्मियों को दिया निर्देश

By SUNIL PRASAD | October 6, 2025 10:43 PM

हजारीबाग. छठ महापर्व को लेकर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार को झील समेत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निगम के पदाधिकारी और कर्मियों को अभियान चलाकर सभी छठ घाटों की सफाई करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने झील, बुढ़वा महादेव तालाब, मीठा तालाब व छठ तालाब का निरीक्षण किया. छठ महापर्व के मुख्य स्थल बड़ी झील की सफाई की गयी है. नगर आयुक्त ने झील से निकाली गयी जलकुंभी को आठ अक्तूबर को अभियान चलाकर हटाने को कहा. इस अभियान में निगम के अधिकांश सफाई कर्मी को लगाया जायेगा. वहीं गांधी स्मारक झील और बुढ़वा महादेव तालाब में जलकुंभी भरी है. इसे भी सफाई कर्मियों को लगाकर जल्द हटाने का निर्देश दिया गया है. सभी वार्ड जमादार को अपने-अपने वार्ड के छठ घाट की सफाई कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. छठ महापर्व को लेकर सभी छठघाट में सफाई और लाइट की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. पानी टैंकर की भी व्यवस्था होगी. नगर आयुक्त ने बिजली नोडल पदाधिकारी को झील समेत सभी छठघाट और छठघाट जानेवाले मार्गों में लगी लाइट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. कहा है कि जरूरत पड़ने पर खराब की जगह नयी लाइट की व्यवस्था की जायेगी. इस दौरान सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल कुमार पांडेय, निरंजन सिंह, रोशन कुमार, दीपक गोस्वामी, चुमू राम समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है