संगठित गिरोह और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक

By SUNIL PRASAD | October 7, 2025 11:24 PM

हजारीबाग. एसपी अंजनी अंजन ने मंगलवार को पुलिस सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की. उन्होंने संगठित गिरोह के सदस्यों को चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश सभी पुलिस अधिकारियों को दिया. महिला प्रताड़ना एवं हिंसा तथा अनुसूचित जाति-जनजाति से संबंधित कांडों को 60 दिनों के अंदर निष्पादित करने का भी निर्देश दिया. नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोह व तस्करों पर कार्रवाई करने, कोयले व बालू की तस्करी रोकने एवं संबंधित थानों में दर्ज मामलों के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारियों को अंचल अधिकारी एवं खनन पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. एसपी ने सभी थानों में लंबित जमानती व गैर जमानती वारंट, इश्तेहार व कुर्की जब्ती के मामलों को विशेष अभियान चलाकर निष्पादित करने का निर्देश दिया. सिविल कोर्ट की सुरक्षा की नियमित समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़नेवाले व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए एवं एनएसए के तहत कार्रवाई करने तथा साइबर अपराध रोकने के लिए थाना प्रभारियों को लंबित कांड निष्पादित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है