नशा करने वालों को थाना लाकर दी जा रही नुकसान की जानकारी
जागरूकता अभियान
हजारीबाग. हजारीबाग पुलिस नशा मुक्त शहर बनाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस नशा करने वाले युवकों को थाना लाकर उन्हें नशे से होनेवाले नुकसान की जानकारी देकर उनके माता-पिता के जिम्मे छोड़ रही है. साथ ही उनसे भी नशा मुक्ति जागरूकता में सहयोग की अपील कर रही है. इसी क्रम में कोर्रा पुलिस मटवारी मोहल्ला के दो युवकों को नशे की हालत में पकड़कर सोमवार को थाना ले आयी. थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने युवकों को नशीले पदार्थ से होनेवाले नुकसान की जानकारी दी. दोनों के माता-पिता को भी थाना बुलवाया वे बेटों को नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने देने को कहा. कहा कि नशा से युवकों की सेहत व भविष्य खराब हो रहा है. इसी तरह शहर और आसपास के थानेदार मोहल्ले में घूम-घूम कर लोगों को नशा छोड़ने के लिए जागरूक कर रहे हैं. मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर लाखे, ओरिया, बहेरी, चानो समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चला रहे है. वहीं सदर बड़ा बाजार पुलिस ने हुरहुरु, खिरगांव, चिश्तिया मोहल्ला, यशवंत नगर, जयप्रभा नगर समेत कई मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
