बरही में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बरही अनुमंडल में विधायक, एसडीओ सहित संस्थानों में प्रमुख ने तिरंगा फहराया

By SUNIL PRASAD | August 16, 2025 10:49 PM

बरही. बरही अनुमंडल क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न कार्यालयों, संस्थानों, विद्यालयों और पंचायत भवनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. मुख्य कार्यक्रम में बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने सार्वजनिक बरही चौक और प्रखंड मैदान में तिरंगा फहराया. बरही हाउस में अरुण साहू, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ जोहन टुडू, डीएसपी कार्यालय में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, वन विभाग में रेंजर कमलेश सिंह, बरही थाना में थाना प्रभारी विनोद कुमार, इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार और अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने झंडा फहराया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मनोज रजक व आइलेक्स में निदेशक शैलेश कुमार ने तिरंगा लहराया.

शैक्षणिक संस्थानों में भी ध्वजारोहण हुआ. डीएवी स्कूल में प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, इंटर कॉलेज में प्राचार्य अरुण दुबे, राम नारायण यादव मेमोरियल कॉलेज में सचिव परमेश्वर यादव, रेनबो स्कूल में प्राचार्य सिकंदर प्रसाद और श्रीदास स्कूल में निदेशक रोहित सिंह ने झंडा फहराया. वहीं, भामा शाह में सचिव अमित साहू और गौरियाकरमा बिरसा बीज उत्पादन केंद्र में उप निदेशक श्रीनिवास गिरी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया.

राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भी स्वतंत्रता दिवस मनाया. कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी, आजसू कार्यालय में राज सिंह चौहान, एनसीपी कार्यालय में महेश ठाकुर और झामुमो कार्यालय में विनोद विश्वकर्मा ने तिरंगा फहराया. इसके अलावा, प्रेस क्लब में अध्यक्ष राजदेव गुप्ता व अनुज यादव, जियाडा मेन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन कार्यालय में सचिव राजीव अग्रवाल और जनजागरण केंद्र में सचिव संजय सिंह ने झंडा लहराया.

पंचायत भवनों में मुखियाओं ने ध्वजारोहण किया. गौरियाकरमा में मीरा देवी, धनवार में राजेंद्र प्रसाद, बरही पश्चिमी में शमशेर आलम, कोनरा में यास्मीन तबस्सुम, करसो में उषा राम, पंचमाधव में नीलम देवी, बरही पूर्वी में मीनू देवी, करियातपुर में मनोज कुमार, बरसोत में मोतीलाल चौधरी और केदारुत पंचायत में सरिता देवी ने तिरंगा फहराया.

अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए. मोटर परिवहन सहकारी समिति में अभिषेक निषाद, शकुंतला ट्रस्ट में डॉ संगीता चौधरी, एजीएम हॉस्पिटल में डॉ इबरार आलम, उत्सव वटिका में कपिल केसरी, प्रीमियम ऑटो स्टेशन में मासूम परवेज, बरही पश्चिम में जिप सदस्य प्रीति गुप्ता, आस्था में डॉ अनिल कुमार, साहा ट्रेडर्स में संचालक स्वप्निल कुमार, रॉयल ऑर्किड में अनूप कुमार, अपोलो टायर में तपेश्वर साव, कोबरा मुख्यालय में सीओ पवन कुमार सिंह और आइसीएआर में ओएसडी विशाल नाथ पांडेय ने ध्वजारोहण किया.

विद्यालयों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

मौके पर विभिन्न विद्यालयों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. डीएवी पब्लिक स्कूल, श्रीदास इंटरनेशनल, आइलेक्स पब्लिक स्कूल, रेनबो स्कूल, भामाशाह सरस्वती शिशु मंदिर व होली फेथ एकेडमी के बच्चों ने गीत-संगीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है