कर्जन ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम कर्जन ग्राउंड में होगा, परेड में शामिल होंगी कई टुकड़ियां

By SUNIL PRASAD | August 13, 2025 10:32 PM

हजारीबाग. हजारीबाग में 79वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कर्जन ग्राउंड में 15 अगस्त को होगा. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार की उपस्थिति में विभिन्न बलों की टुकड़ियों ने फुल ड्रेस में परेड एवं फाइनल रिहर्सल किया. समारोह में होनेवाली सभी औपचारिकताओं एवं कार्यक्रमों का अभ्यास किया गया. विभिन्न सुरक्षा बलों व कैडेट्स ने परेड, राष्ट्रीय ध्वज वंदन तथा सलामी की प्रस्तुति दी. परेड टुकड़ियों में पुलिस बल, एनसीसी, स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. आयुक्त ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभायी और ध्वजारोहण, राष्ट्रीय धुन एवं परेड द्वारा सलामी के बाद परेड का निरीक्षण कर संदेश का वाचन किया. उन्होंने सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा भी की. कार्यक्रम में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

हजारीबाग फुटबॉल लीग का सेमीफाइनल 17 से

हजारीबाग. हजारीबाग जिला ए डिवीजन फुटबॉल लीग मैच का पहला सेमीफाइनल 17 अगस्त को खेला जायेगा. मैच एचएफए बनाम नवयुवक क्लब ओरिया के बीच होगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 18 अगस्त को रेड आर्मी बनाम कसियाडीह एफसी के बीच खेला जायेगा. यह जानकारी संघ के मुरारी सिन्हा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है