पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोल ब्लॉक की शुरुआत

138.96 मिलियन टन खनन योग्य कोयला भंडार : निदेशक

By SUNIL PRASAD | July 19, 2025 11:03 PM

केरेडारी. एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड ने शनिवार को पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोयला खनन परियोजना की शुरुआत की. उदघाटन क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक नवीन जैन ने किया. साथ में पकरी बरवाडीह (नॉर्थ वेस्ट) परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास एवं दिलीप ठाकुर उपस्थित थे. उदघाटन समारोह में पहले ओवरबर्डन ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. निदेशक नवीन जैन ने बताया कि पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट परियोजना में 138.96 मिलियन टन खनन योग्य कोयला भंडार है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता तीन मिलियन टन निर्धारित की गयी है. यह परियोजना 52 वर्षों की संचालन अवधि के साथ एनटीपीसी की दीर्घकालिक ईंधन सुरक्षा एवं ऊर्जा स्थिरता के लक्ष्यों को मजबूती प्रदान करेगी. मौके पर चट्टी बरियातू, केरेडारी एवं बादम परियोजना के प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है