अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की आवश्यक बैठक

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की बैठक हजारीबाग के अमृतनगर हाई स्कूल परिसर में रविवार को हुई.

By VIKASH NATH | December 21, 2025 9:36 PM

हजारीबाग. अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की बैठक हजारीबाग के अमृतनगर हाई स्कूल परिसर में रविवार को हुई. बैठक में समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक उत्थान पर गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजू महतो तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव विनोद कुशवाहा थे. विनोद कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की आधारशिला है. प्रत्येक परिवार को बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज को नई दिशा देने में अपनी भूमिका निभायें. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक समाज संगठित नहीं होगा, तब तक उसकी आवाज प्रभावी ढंग से नहीं उठ पायेगी.

बैठक में यह चिंता व्यक्त की गई कि अच्छी-खासी जनसंख्या होने के बावजूद कुशवाहा समाज को राजनीति में अपेक्षित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए समाज को जागरूक होकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभानी होगी.

बैठक में प्रदेश संयोजक प्रवीण वर्मा, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नन्दकिशोर मेहता, जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ सदस्य, युवा प्रतिनिधि और स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार कुशवाहा की अहम भूमिका रही.

इस अवसर पर संयोजक दिनेश कुशवाहा, प्रभु दयाल कुशवाहा, रामनारायण कुशवाहा, इंजीनियर निशांत कुशवाहा, इंद्र नारायण कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, विजय कुशवाहा, नरेश महतो, प्रमोद महतो, कमलेश प्रसाद, नारायण महतो, नरेश प्रसाद कुशवाहा, चंद्र प्रसाद कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, धनपत कुशवाहा, कैलाश महतो, शिव शंकर महतो, दीपक महतो, कृपालु महाराज, दुखन महतो, मदन महतो, मुंसी महतो, जोध महतो, राम कुशवाहा, नेहाल कुशवाहा, मुरारी महतो, मोहन महतो, टेक नारायण महतो, प्रदीप प्रसाद, सुरेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, गोपाल प्रसाद, केदार प्रसाद, रोहन प्रसाद, नकुल प्रसाद, देवलाल महतो, रामजी प्रसाद सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है