सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी से बढ़ रहे हादसे

सड़क सुरक्षा और दुर्घटना प्रबंधन विषय पर व्याख्यान

By SUNIL PRASAD | November 20, 2025 10:42 PM

हजारीबाग. झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में गुरुवार को सड़क सुरक्षा और दुर्घटना प्रबंधन विषय पर व्याख्यान हुआ. इसमें आरोग्यम अस्पताल के कंसलटेंट क्रानियो मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ अमित कुमार ने सड़क सुरक्षा विषय पर विस्तार से जानकारी दी. बताया कि वाहन तेज गति से चलाना, यातायात नियमों की अनदेखी, नशीले पदार्थ का सेवन और मोबाइल से बात करते हुए ड्राइविंग करना दुर्घटना के प्रमुख कारण हैं. उन्होंने सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, सड़क पर सतर्कता को दुर्घटना रोकथाम का प्रभावी उपाय बताया. डॉ अमित ने कहा कि दुर्घटना के बाद सबसे महत्वपूर्ण कदम घायल को इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाना है. घायल की जान बचाने में सबसे अहम सांस और नाड़ी की जांच सुरक्षित स्थिति में रखते हुए अस्पताल पहुंचाना स्वर्णिम घड़ी होती है. इस अवसर पर आरोग्यम अस्पताल के निदेशक डॉ रजत चक्रवर्ती ने कहा कि सुरक्षा केवल जागरूकता नहीं बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लहंगा वितरण किया

केरेडारी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चट्टी पेटो गांव निवासी नरेश राम की बेटी सपना कुमारी की शादी में लहंगा वितरण किया. यह लहंगा हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने उपलब्ध कराया है. वितरण के दौरान प्रीतम साव ने कहा कि सांसद की यह सार्थक पहल है. लहंगा हर वर्ग के लोगों के बीच वितरण किया जाता है. मौके पर आशेश्वर यादव, जगदीश सिंह, नारायण यादव, महेंद्र सिंह, भुनेश्वर साव, प्रकाश गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है