पार्किंग स्थलों से अतिक्रमण नहीं हटा, तो कार्रवाई
सहायक नगर आयुक्त ने तीन नवंबर तक का दिया अल्टीमेटम
हजारीबाग. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर शनिवार को शहर में पार्किंग स्थलों की जांच सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में की गयी. उन्होंने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 19 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इसमें 13 में शुल्क और छह पार्किंग स्थल पर निशुल्क वाहन लगाने की व्यवस्था है. इनमें से कई पार्किंग स्थलों पर अतिक्रमण है, जिसे तीन नवंबर तक हटा लेने का निर्देश दिया गया है. आदेश का पालन नहीं करने वाले पर निगम कार्रवाई करेगा. सभी वाहन पार्किंग स्थल पर बोर्ड लगाया जायेगा. जांच में सहायक अभियंता आनंद भूषण, कनीय अभियंता आतिश, नगर प्रबंधक संतोष कुमार समेत कई लोग शामिल थे.
कहां-कहां है नि:शुल्क पार्किंग
निगम क्षेत्र के व्यावसायिक व व्यस्त मार्गों में छह स्थानों पर निगम ने नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था की है. इसमें झील स्थित त्रिमूर्ति चौक के पास इंद्रपुरी चौक, गुरुगोबिंद सिंह पार्क के सामने दोनों तरफ, समाहरणालय गेट के बाहर एवं उत्तर झील रोड बीएड कॉलेज कालीबाड़ी रोड बैंक ऑफ बड़ौदा एवं सदर अस्पताल के सामने शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
