डायन बिसाही उन्मूलन पर मानव श्रृंखला बनायी

डायन-बिसाही उन्मूलन जागरूकता को लेकर हजारीबाग पुलिस ने बरही अनुमंंडल मे जागरूकता अभियान चलाया.

By VIKASH NATH | November 14, 2025 10:00 PM

14हैज13में- मानव श्रृंखला में लोग बरही. डायन-बिसाही उन्मूलन जागरूकता को लेकर हजारीबाग पुलिस ने बरही अनुमंंडल मे जागरूकता अभियान चलाया. इसमे लगभग दो हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने पांच किमी लंबी मानव श्रृंखला बनायी. सभी बच्चों के हाथों मे तख्तियां थी जिनपर डायन बिसाही कुप्रथा की रोकथाम के लिये नारे लिखे थे. बच्चों ने डायन बिसाही के अफवाह से बचने के लिये लोगों को जागरूक किये है. मानव श्रृंखला बरही गोल चक्र से धनबाद रोड, तिलैया रोड एंव हजारीबाग रोड तक रैली भी निकाली गयी. एसपी अंजनी अंजन ने रैली मे शामिल विद्यार्थियों को एक एक पौधा भेंट कर अपने अपने घरों मे लगाकर डायन प्रथा की कुरूतियों से बचने का संकल्प याद रख सकें. एसपी ने कहा कि डायन प्रथा पर अंकुश लगाने के लिये प्रशासन के साथ साथ आम लोगों को भी आगे आने की जरूरत है. कार्यक्रम मे प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति, सीसीआर डीएसपी मनोज, कुमार सिंह, बरही एसडीपीओ, अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी एंव श्रृंखला मे शामिल सभी स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है