झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित
सड़कों पर जलभराव से परेशान रहे लोग
हजारीबाग. शनिवार को शहर में हुई झमाझम बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा. सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गयी. जिससे वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गयी. बारिश से फुटपाथी दुकानदारों व होटल संचालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कचहरी रोड में टूटी सड़क पर पानी भर जाने से कई मोटरसाइकिल सवार गिरते-गिरते बचे. वहीं कचहरी रोड से केबी वीमेंस रोड में पानी भरने से वाहनों की रफ्तार थम गयी. शहर की अधिकतर नालियां जाम थी. जिससे बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पायी.
बिजली व्यवस्था पर भी पड़ा असर
बारिश की वजह से बिजली की भी स्थिति ठीक नहीं थी. सिंदूर सब स्टेशन के डीवीसी फीडर से दोपहर 3.40 बजे से देर शाम तक बिजली बाधित रही. इस लाइन में पेड़ अधिक होने के कारण बिजली में खराबी आयी है. लगातार बारिश होने की वजह से इस फीडर में आयी गड़बड़ी को ठीक नहीं की जा सकी है. संत कोलंबा फीडर में भी बारिश के बाद बिजली बाधित है. सहायक विद्युत अभियंता आरपी सिंह ने कहा कि बारिश बंद होने के बाद बिजली बहाल कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
