स्वास्थ्य कर्मियों ने छठ घाट के रास्ते की सफाई की

पदमा सीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में चला अभियान

By SUNIL PRASAD | October 25, 2025 9:58 PM

पदमा. पदमा सीएचसी प्रभारी डॉ धीरज कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने छठ महापर्व को लेकर सफाई अभियान चलाया. इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग किया. इस दौरान पदमा लालचंद यादव के घर से छठ घाट नदी तक और नदी से यादव टोला सरकारी मंडप मेन रोड तक सड़क और झाड़ियों की सफाई की गयी. इस दौरान सीएचसी प्रभारी ने खुद झाड़ियों को काटकर साफ किया. उन्होंने कहा कि हमलोगों का सौभाग्य है कि छठ व्रतियों की सेवा करने का मौका मिला. छठ आस्था का महापर्व है. स्वास्थ्य कर्मियों की इस पहल को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा. इस सफाई अभियान में स्थानीय मुखिया अनिल मेहता, बीस सूत्री अध्यक्ष संजय यादव, पंसस प्रतिनिधि गौरीशंकर सिंह, पंकज सिंह, जगरनाथ पासवान, भरत पांडेय, लालचंद यादव, भोला, दीपक कुमार सहित कई लोग शामिल हुए.

छठ पूजा की झांकी में बच्चों ने दिखायी लोक संस्कृति

बरकट्ठा. तुर्कबाद गांव स्थित लीला गुरुकुल में छठ पूजा को लेकर बच्चों ने झांकी निकाली. पारंपरिक वेशभूषा में छठी मइया की आराधना करते हुए लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की. बच्चों ने सूर्य देव और छठी मइया की झांकियां सजायी. इस दौरान भक्ति गीतों पर सभी झूम उठे. निदेशक जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और लोक परंपराओं से परिचित कराना था. ऐसे आयोजन हमारे संस्कारों को जीवित रखने में सहायक होते हैं. कार्यक्रम में शिक्षक कुमार सौरभ पांडेय, अजय चौधरी, प्रेम सागर, शशि वर्णवाल, आशीष कुमार, कुमार राजू, शिक्षिका कुमकुम वर्णवाल, पूजा वर्णवाल, विद्या चौधरी, मनीषा चौधरी, अंशु पांडेय का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है