स्वास्थ्य सहिया संघ का अनिश्चितकालीन धरना, स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी के स्वास्थ्य सहिया संघ ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का केरेडारी मुख्य चौक में सोमवार को पुतला दहन किया.
केरेडारी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी के स्वास्थ्य सहिया संघ ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का केरेडारी मुख्य चौक में सोमवार को पुतला दहन किया. कार्यक्रम के पूर्व केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सहिया संघ की ओर से अनिश्चितकालीन धरना दिया गया. इसके बाद सहिया संघ ने राज्य के स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी का पुतला लेकर प्रखंड मुख्यालय व थाना रोड से नारेबाजी शुरू की. स्वास्थ सहिया संघ ने मंत्री इरफान अंसारी पर आरोप लगाया कि केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर स्वास्थय व्यवस्था को सरंक्षण देने का काम स्वास्थ्य मंत्री कर रहे हैं. स्वास्थ सहिया संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष बिमला देवी ने बताया कि सीएचसी में विगत 13 दिसंबर को टॉर्च जलाकर फैमिली प्लानिंग का ऑपरेशन किया गया. जिसका राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने तारीफ किया है. ऐसे में अब राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर टॉर्च की रौशनी में ही ऑपरेशन समेत इलाज की सुविधा प्रदान किया जाये. सहिया रुक्मणि देवी और सरस्वती देवी ने कहा कि केरेडारी सीएचसी में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ सहिया संघ द्वारा धरना दिया जा रहा है. मौके पर संघ के हजारीबाग जिलाध्यक्ष सरिता देवी, जिला कोषाध्यक्ष सरस्वती देवी, प्रखंड सचिव अंजू देवी समेत केरेडारी प्रखंड के छह क्लस्टर के स्वास्थ सहिया शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
