बरकट्ठा अस्पताल में लगा स्वास्थ्य मेला

मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था

By SUNIL PRASAD | January 7, 2026 10:52 PM

बरकट्ठा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रमुख रेणु देवी, उपप्रमुख सूरजी देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, उपाध्यक्ष कुद्दूश अंसारी, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी कुंज ने संयुक्त रूप से किया. डॉ रत्ना रानी ने कहा कि मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गयी. जिसमें बीपी, शुगर एवं आंखों की जांच शामिल है. साथ ही निःशुल्क दवाओं का वितरण, आयुष्मान एवं आभा कार्ड निर्माण तथा टीबी, मलेरिया और परिवार नियोजन जैसी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर उपप्रमुख प्रतिनिधि उत्तीम महतो, झामुमो के प्रमोद गुप्ता, डॉ रजनीकांत, डॉ कार्तिक उरांव, डॉ जसीम अख्तर, डॉ परिणीति प्रिया, प्रधान लिपिक सोनी रविदास, बीपीएम रंजीत कुमार सिंह, प्रबंधक पंकज शर्मा, भवेश कुमार सिंह, मोइन अंसारी, हेमलाल दास समेत सहिया, सेविका, सहायिका एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है