हजारीबाग के टाटीझरिया में 3 घंटे थाना घेरने के बाद 20 मिनट तक एनएच को किया जाम, जानें पूरा मामला

हजारीबाग जिले में ग्रामीणों ने तीन घंटे तक टाटीझरिया थाना का घेराव करने के बाद 20 मिनट के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) को भी जाम कर दिया. दरअसल, इचाक प्रखंड के लुंदरू निवासी महावीर महतो (55), पिता ईश्वर महतो का शव 12 अप्रैल को खैरा-करमा से बरामद हुआ था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2023 8:25 PM

टाटीझरिया (हजारीबाग), सोनू पांडेय : हजारीबाग जिले में ग्रामीणों ने तीन घंटे तक टाटीझरिया थाना का घेराव करने के बाद 20 मिनट के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) को भी जाम कर दिया. दरअसल, इचाक प्रखंड के लुंदरू निवासी महावीर महतो (55), पिता ईश्वर महतो का शव 12 अप्रैल को खैरा-करमा से बरामद हुआ था. मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने वहीं के 3 लोगों पर महावीर की हत्या करने का आरोप लगाया था. मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक से की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

12 अप्रैल को मिला था महावीर महतो का शव

इससे नाराज लोगों ने सोमवार को टाटीझरिया थाना का घेराव कर दिया. मृतक की मां, पत्नी, पुत्र के साथ-साथ इचाक प्रखंड के पुनाई, लुंदरू, देवकुली, करियातपुर, बसरिया और टाटीझरिया प्रखंड के झरपो, भराजो, अमनारी के दर्जनों ग्रामीणों ने तीन घंटे तक थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि 25 दिन बीत जाने के बाद भी महावीर महतो के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह पुलिस की नाकामी है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.

हजारीबाग के टाटीझरिया में 3 घंटे थाना घेरने के बाद 20 मिनट तक एनएच को किया जाम, जानें पूरा मामला 4
मृतक की मां, पत्नी समेत गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन

इस दौरान मृतक की मसोमात माता देवा, पत्नी मसोमात बिंदा, पूत्र खगेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस पर लापहरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घेराव के दौरान ग्रामीण थाना के मुख्य गेट पर बैठ गये. हत्यारों को गिरफ्तार करो और पुलिस विरोधी नारे भी लगाये. उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में निष्क्रिय है. अगर पुलिस ने उचित कार्रवाई की होती, तो महावीर के हत्यारे सलाखों के पीछे होते.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर पहाड़ी दस्ते के 3 नक्सलियों को दबोचा, हथियार भी बरामद वरीय पुलिस अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग आक्रोशित हैं. इस दौरान जिला परिषद के चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता, गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, कांग्रेस नेता आरसी प्रसाद, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद, कांग्रेस नेता दिगंबर प्रसाद मेहता, भाजपा नेता सुनिल मेहता, प्रणव मेहता, युवा नेता गौतम कुमार सहित अन्य ने थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार को आरक्षी अधीक्षक व उपाधीक्षक के नाम ज्ञापन पत्र सौंपकर महावीर के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

हजारीबाग के टाटीझरिया में 3 घंटे थाना घेरने के बाद 20 मिनट तक एनएच को किया जाम, जानें पूरा मामला 5
तीन घंटे तक किया थाना का घेराव

टाटीझरिया थाना पर ग्रामीणों ने 12 से 3 बजे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में महिला-पुरुषों ने थाना का घेराव किया. लगभग तीन बजे 20 मिनट तक लोग टाटीझरिया एनएच- 522 मुख्य सड़क पर ही बैठ गये और रोड को जाम कर दिया.

हजारीबाग के टाटीझरिया में 3 घंटे थाना घेरने के बाद 20 मिनट तक एनएच को किया जाम, जानें पूरा मामला 6
मृतक के साढ़ू के सिर पर पुलिस ने मारा डंडा!

इस प्रदर्शन के दौरान मृतक महावीर महतो के साढू देवकुली निवासी गिरधारी महतो घायल हो गये. उन्होंने कहा की हमलोग यहां इंसाफ के लिए पहुंचे थे. शांतिपूर्वक हमलोग प्रदर्शन कर रहे थे. हम थोड़ा भीड़ से अलग हुए, तब तक हंगामा होने लगा. हम सबको थाना गेट से हटा रहे थे. तभी अचानक मेरे माथे पर पूलिस ने डंडे से हमला कर दिया. मेरा सिर फट गया. उधर, टाटीझरिया के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की तहकीकात चल रही है. जो आरोपी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version