हजारीबाग के 18 आवासीय विद्यालय की छात्राओं पर खर्च होंगे 20 करोड़ रुपये, 15 मई तक मांगे गये निविदा

Hazaribagh News: 18 आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत 5488 विद्यार्थियों के भोजन, पोशाक और स्टेशनरी पर सत्र 2025-26 में लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. 15 मई तक निविदा आमंत्रित किया गया है. 16 मई की शाम 5 बजे तक निविदा डालने का अंतिम समय निर्धारित है.

By Dipali Kumari | May 14, 2025 11:48 AM

हजारीबाग, आरिफ : हजारीबाग जिले के कुल 18 आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत 5488 विद्यार्थियों के भोजन, पोशाक और स्टेशनरी पर सत्र 2025-26 में लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, 6 झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय और 2 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय शामिल है. 5 हजार से अधिक विद्यार्थियों को एक साल तक खाना खिलाने, पोशाक और स्टेशनरी मुहैया कराने से संबंधित कार्य योजना हजारीबाग झारखंड शिक्षा परियोजना ने तैयार किया है.

15 मई तक मांगे गये निविदा

सभी 16 प्रखंडो केरेडारी, पदमा, बड़कागांव, कटकमसांडी, चुरचू, इचाक, बरही, बरकट्ठा, चौपारण, विष्णुगढ़, सदर, डाडी, दारू, कटकमदाग, चलकुसा और टाटीझरिया के लिए अलग-अलग निविदा निकाली गयी है. निविदा को चार पैकेज में बांटा गया है. इसमें पहला खाद्यान्न सामग्री, दूसरा हरी सब्जी, मछली, चिकन, दूध, पनीर इत्यादि, तीसरा पोशाक और चौथा स्टेशनरी शामिल है. 15 मई तक निविदा आमंत्रित किया गया है. 16 मई की शाम 5 बजे तक निविदा डालने का अंतिम समय निर्धारित है. अलग-अलग प्रखंड के लिए सभी निविदा 17 मई की दोपहर 12:30 बजे एक साथ खोला जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय

प्रखंडछात्राओं की संख्या
पदमा423
बड़कागांव394
कटकमसांडी397
चुरचू (चरही)437
इचाक360
बरही446
बरकठ्ठा308
चौपारण415
विष्णुगढ़371
केरेडारी461

झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय

प्रखंडछात्राओं की संख्या
सदर141
डाडी289
दारू114
कटकमदाग324
चलकुसा104
टाटीझरिया254

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय

प्रखंडछात्राओं की संख्या
नगरपालिका क्षेत्र104
सदर (बानाहप्पा)146

मेनू के अनुसार छात्राओं को मिलेगा भोजन

हजारीबाग डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत 18 आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत 5488 विद्यार्थियों को मेनू के अनुसार भोजन मिलेगा. समय पर पोशाक एवं स्टेशनरी की सामग्री उपलब्ध होगी. इस पर लगभग 20 करोड रुपये खर्च होंगे. कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

आवासीय विद्यालयों के छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन

आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर है. शिक्षा के साथ-साथ छात्राएं खेल में भी रुचि ले रही हैं. चुरचू प्रखंड के लिए चरही में स्थापित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को लगभग 2 वर्ष पहले मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूल में शामिल किया गया है. वहीं कुछ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को +2 बनाया गया है. कई प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने पहले जिला फिर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. पदमा एवं विष्णुगढ़ प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बैंड प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में अब नहीं होगी अंडे की कमी, उत्पादकों को सब्सिडी देगी राज्य सरकार

मालामाल होंगी झारखंड की महिलाएं, मंईयां सम्मान की लाभुकों को एक साथ मिलेंगे 5000 रुपए, कर लें ये काम

युवाओं को मिलेगी अमीन की ट्रेनिंग, 1 साल का होगा कोर्स, नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए डिटेल्स