हजारीबाग के 16 प्रधानाध्यापकों के खिलाफ होगी कार्रवाई, 5 साल से मैट्रिक और इंटर में दे रहे घटिया परिणाम
Hazaribagh Government Schools: हजारीबाग के 16 सरकारी स्कूलों में लगातार पांच साल से मैट्रिक और इंटरमीडिएट का परिणाम खराब रहने पर डीईओ ने प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया. जानिए कौन से स्कूल और किन कारणों से प्रभावित हैं.
Hazaribagh Government Schools, आरिफ, हजारीबाग: हजारीबाग के एक दर्जन से अधिक सरकारी उच्च विद्यालय (यूवी) और प्लस टू स्कूलों में पिछले कुछ वर्षों में वार्षिक परीक्षा का परिणाम संतोषजनक नहीं रहा है. शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को चिन्हित किया है. इसके बाद सात उच्च विद्यालय और नौ प्लस टू स्कूलों के कुल 16 प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीईओ ने इस संबंध में 10 अक्टूबर को नोटिस जारी किया है. इसमें सभी प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह के भीतर यानी 17 अक्टूबर तक जवाब देना अनिवार्य किया है.
पत्र में क्या है
डीईओ ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि 2021 से 2025 तक के पांच वर्षों का डेटा स्कूलों ने उपलब्ध कराया है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सात उच्च विद्यालय का मैट्रिक परिणाम और नौ प्लस टू स्कूलों का इंटरमीडिएट (विज्ञान संकाय) परिणाम जिला स्तर पर सबसे निचले स्तर का पाया गया है, जो विभागीय नियमों के खिलाफ है.
Also Read: अवैध बालू खनन के खिलाफ सरायकेला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एक हाइवा जब्त
किस-किस से मांगा गया स्पष्टीकरण
उच्च विद्यालय स्कूल
- शहरी क्षेत्र, बिहारी बालिका उवि
- एसएन प्लस टू उवि, हरली
- उत्क्रमित प्लस टू उवि, दिगवार
- उत्क्रमित उवि, टोंगी
- उत्क्रमित उवि, सिंदूर
- उत्क्रमित उवि, बभनवै
- उत्क्रमित उवि, आंगो चुरचू
प्लस टू स्कूल
- आरएन प्लस टू उवि, पदमा प्रखंड
- एसएन प्लस टू उवि, हरली, बड़कागांव प्रखंड
- परियोजना प्लस टू उवि, चरही
- परियोजना प्लस टू उवि, गौरियाकरमा, बरही प्रखंड
- उत्क्रमित प्लस टू उवि, देवकुली, इचाक प्रखंड
- उत्क्रमित प्लस टू उवि, तिलरा कवातू, इचाक प्रखंड
- उत्क्रमित प्लस टू उवि, सारूकुदर, विष्णुगढ़ प्रखंड
- उत्क्रमित प्लस टू उवि, चानो, विष्णुगढ़ प्रखंड
- उत्क्रमित प्लस टू उवि, कपका, बरकट्ठा प्रखंड
क्या कहते हैं डीईओ
हजारीबाग जिले के 16 स्कूलों में लगातार पांच वर्षों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट का परिणाम बेहतर नहीं हुआ है. सभी संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद परिणाम सुधार नहीं पाया गया. कई शिक्षक पाठ्यक्रम समय पर पूरा नहीं कर रहे हैं. डीईओ ने स्पष्ट किया है कि पत्र जारी कर सभी प्रधानाध्यापकों से निर्धारित समय सीमा के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो शिक्षकों के विरुद्ध आगे कार्रवाई की जा सकती है.
प्रवीण रंजन, डीईओ, हजारीबाग’
Also Read: सरायकेला में CSC संचालक से 60 हजार रुपये की लूट, भागते समय अपराधियों ने भीड़ पर चलाई गोलियां!
