गर्मी बढ़ने से केजी से आठवीं तक के स्कूल बंद

गर्मी का तपिस इतना बढ़ गया है कि जिले में केजी से आठवीं के सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 6:52 PM

हजारीबाग.

गर्मी का तपिस इतना बढ़ गया है कि जिले में केजी से आठवीं के सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. राज्य स्तर पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह ने सोमवार को शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया. पत्र में कहा कि अत्यधिक गर्मी की वजह से केजी से आठवीं तक सभी कोटि के स्कूल अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे. वहीं, इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की कोई छुट्टी नहीं होगी. सभी निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचेंगे. स्कूल में शिक्षण कार्य छोड़ बाकी सभी काम का समय पर निष्पादन करेंगे. डीइओ प्रवीन रंजन ने कहा धूप व लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. केजी से आठवीं के विद्यार्थियों को धूप और लू से बचाने को लेकर अगले आदेश तक विभाग ने स्कूल स्थगित करने का निर्णय लिया है. धूप में बच्चों के स्कूल आने से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ने की संभावना थी. विभागीय निर्णय का जिले में पालन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version