मोदी सरकार में झारखंड से भ्रष्टाचार होगा खत्म : मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने समृद्ध झारखंड का सपना देखा था.

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 7:18 PM

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में बरही स्थित आइलेक्स मैदान में चुनावी सभा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गिनाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां

प्रतिनिधि, बरही

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने समृद्ध झारखंड का सपना देखा था. उनका सपना अधूरा रह गया है. यह लूट खंड बन गया है. झारखंड में लूट मची है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में बरही स्थित आइलेक्स मैदान में गुरुवार को चुनावी सभा हुई. सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव हार जाते इसलिए रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा. मोदी की इसी नीति की वजह से झारखंड के मुख्यमंत्री और एक मंत्री जेल में हैं. झारखंड के खनिज संपदा को राज्य सरकार ने लूटने का काम किया है. झारखंड के लाेगों ने बड़े अरमान से झारखंड में सरकार बनाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. राज्य में पिछड़ापन बरकरार है. देश की आजादी से पहले अंग्रेजों ने लूटा अब कांग्रेस सरकार लूटने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अबकी बार मथुरा में भगवान कृष्ण बिराजेंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का पराजय निश्चित है. एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ही हजारीबाग का विकास करेंगे. प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग की जनता का समर्थन और विश्वास भरपूर मिल रहा है. मोदी सरकार के दस साल के कार्य काफी शानदार रहा है. हर क्षेत्र में विकास हुआ है. देश रामराज की तरफ बढ़ रहा है. राज्य सभा सदस्य खीरु महतो ने कहा कि मनीष जायसवाल को जीता कर सांसद बनायें.

क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए को जीताएं : मनोज

पूर्व विधायक और चुनाव प्रभारी मनोज यादव ने कहा कि भाजपा को जीताकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनायें. देश के हर वर्ग का विकास होगा. पूर्व सह मीडिया प्रभारी रंजीत चंद्रवंशी ने कहा कि 400 सीट मिलेगी तो देश में विकास का रफ्तार तेज होगा. समान नागरिक संहिता कानून लागू होगा. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की. मंच संचालन उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने किया. मौके पर लोकसभा प्रभारी शशि भूषण भगत, टुन्नू यादव, जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, उपाध्यक्ष किसुन यादव, बरही मंडल अध्यक्ष अमित साहू, गणेश यादव, अर्जुन साव, सुनील साव, मुकुंद साव, गुरुदेव गुप्ता, भगवान केसरी, सुरेन्द्र रजक, बंधन यादव सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version