मतदाताओं को न हो किसी प्रकार की परेशानी,ध्यान रखें पदाधिकारी:डीसी

डिस्पैच सेंटर संत कोलंबस कॉलेज और 20-बरकट्ठा, 21-बरही के लिए विभावि हजारीबाग डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:33 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोलिंग पार्टी के लिए बने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

हजारीबाग.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को 25-हजारीबाग और 24- मांडू की पोलिंग पार्टी के लिए बने डिस्पैच सेंटर संत कोलंबस कॉलेज और 20-बरकट्ठा, 21-बरही के लिए विभावि हजारीबाग डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभावार पदाधिकारियों को दिये गये कार्य दायित्व की जिम्मेवारी दी. समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था, समुचित लाइटिंग की व्यवस्था, डिस्पैच टेबल रखने की व्यवस्था, विधानसभावार साइनेज लगाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर में सभी सुविधाओं के अलावा सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली, भोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. दोनों केंद्रों में बनाये गये इवीएम रिजर्व रूम का जायजा लिया. उन्होंने पोलिंग पार्टियों के लिए बनाये गये टेंट को वाटर प्रूफ बनाने की बात कही. उपायुक्त ने वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग का भ्रमण कर मतदान सामग्रियों की सूची का मिलान किया. मौके पर उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी वैद्यनाथ कामती, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता निर्भय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version