कजरी में हैंडलूम दिवस मनाया गया
बुनकर महिलाओं को मिला प्रमाणपत्र
चरही. प्रखंड के बहेरा पंचायत अंतर्गत कजरी भुरकुंडा टोला स्थित मारसल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति द्वारा गुरुवार को 11वां हैंडलूम दिवस मनाया गया. कार्यक्रम वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, विकास आयुक्त (हथकरघा) एवं बुनकर सेवा केंद्र रांची के सहयोग से आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य बासदेव करमाली एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संजय मुर्मू थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. इस दौरान दिल्ली में आयोजित केंद्रीय हैंडलूम दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. रांची से आयी टीम ने महिलाओं को बुनकर योजनाओं से मिलने वाले पारिवारिक लाभों की जानकारी दी. जिप सदस्य बासदेव करमाली ने कहा कि कजरी की महिलाएं बुनकर कार्य से आत्मनिर्भर बन रही हैं और उन्हें अपने उत्पादों का बेहतर विपणन कर आय बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए. समिति के अध्यक्ष सुरेश मुर्मू ने बताया कि सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत महिलाओं को प्राकृतिक रंगों से वस्त्र निर्माण का दो वर्षीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को मुख्य अतिथि और समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. इस अवसर पर बुनकर सेवा केंद्र रांची के सूरज कुमार महंत, देवेंद्र कुमार, सीइओ निधि सिंह, सचिव बिरसा किस्कू, प्रकाश हांसदा, सुनीता लकड़ा, सविता मरांडी, मनिता हांसदा, सबीना हेंब्रम, सीता देवी, ममता कुमारी, मालती कुमारी, सोनमती मुर्मू, सरिता बेसरा, क्रांति मरांडी, आशा हेंब्रम, बालेश्वर सोरेन, बुधन मुर्मू, बाबूराम किस्कू सहित कई बुनकर महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
