कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं को मिलेगा शैक्षणिक मार्गदर्शन
उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने रविवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, समग्र शिक्षा अभियान एवं पीएम पोषण योजना की समीक्षा की गयी. इस दौरान उपायुक्त ने सभी कस्तूरबा विद्यालयों से पिछले पांच वर्षों का मैट्रिक परीक्षाफल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. जिन विद्यालयों का शैक्षणिक प्रदर्शन कमजोर है, वहां की छात्राओं को मेंटरशिप प्रदान करने की बात कही. जिन छात्राओं की उपस्थिति न के बराबर है, वैसे मामलों का विश्लेषण करने का निर्देश दिया. शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति को सख्त करने, चलकुशा, चौपारण, दारू, केरेडारी एवं कटकमदाग प्रखंड में यू-डायस एवं ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर संबंधित डेटा को समय पर अपडेट करने, शून्य एवं न्यूनतम नामांकन वाले विद्यालय की वस्तुस्थिति का आकलन कर ग्राम स्तर पर बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने, सभी संकुल व प्रखंड साधन सेवी को निर्धारित संख्या में विद्यालय भ्रमण कर समीक्षा करने, सभी विद्यालयों में लक्ष्य के अनुरूप पौधे लगाने एवं इको क्लब गठन की प्रक्रिया शीघ्र पूरा का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अब तक 928 विद्यालयों द्वारा पाठ्यपुस्तक वितरण की प्रविष्टि की गयी है, शेष विद्यालयों को तीन दिन के अंदर ई-विद्यावाहिनी पर इसे अद्यतन करने का निर्देश दिया. इसके अलावे उन्होंने विद्यालयों की आधारभूत संरचना का गैप एनालिसिस कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता की समिति गठित की. पीएम पोषण योजना के तहत स्वास्थ्य जांच, पेंशन तथा आयरन-फोलिक एसिड वितरण की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी शिक्षा पदाधिकारियों को छात्राओं की शैक्षणिक गुणवत्ता, नामांकन, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं में सुधार करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
