रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए नि:शुल्क टुकटुक सेवा
हजारीबाग यूथ विंग की पहल
हजारीबाग. हजारीबाग यूथ विंग रक्षाबंधन के दिन माता-बहनों के लिए निशुल्क टुकटुक सेवा उपलब्ध करायेगी. यह सेवा नौ अगस्त को दोपहर 12.30 बजे से शहर के विभिन्न मुहल्लों में उपलब्ध रहेगी. रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम, सुरक्षा और समर्पण का प्रतीक है. लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण कई बार माता बहन त्योहार के दिन अपने भाइयों तक नहीं पहुंच पाती है. उक्त जानकारी पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने दी. श्री जायसवाल ने कहा कि इन परेशानियों को हजारीबाग यूथ विंग ने दूर करने का संकल्प लिया है. यह अभियान लगातार तीन वर्षों से किया जा रहा है. इस वर्ष संस्था सात टुकटुक वाहन उपलब्ध करायेगा. संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कार्यक्रम संयोजक जय प्रकाश खंडेलवाल, रोहित बजाज, संस्था के मार्गदर्शक डॉ बी वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खंडेलवाल एवं कुल्तार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
जेपीएससी में सफल प्रीति को स्कूल ने किया सम्मानित
हजारीबाग. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मेरु हजारीबाग में जेपीएससी में सफलता प्राप्त कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में चयनित विद्यालय की पूर्व छात्रा प्रीति का सम्मान सह संवाद कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य अंकिता शर्मा ने की. प्रीति वर्ष 2013 में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हजारीबाग से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसी विद्यालय से 12वीं की परीक्षा भी उत्तीर्ण की. विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए अपनी सफलता का मंत्र साझा किया. विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन करते रहने की सलाह दी. प्राचार्य अंकिता शर्मा, भीष्मकांत प्रसाद, प्रदीप कुमार मेहता सहित विद्यालय परिवार ने कहा कि प्रीति की इस शानदार सफलता से विद्यालय परिवार हर्षित एवं गौरवान्वित है. विद्यालय की ओर से प्रीति को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
