सोलर प्लेट व ट्रैक्टर के नाम पर 22,600 रुपये की ठगी
भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन दिया है
टाटीझरिया. भराजो गांव में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. एक ग्रामीण को सरकारी योजना के तहत सोलर प्लेट और ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर 22,600 रुपये की ठगी कर ली गयी है. भुक्तभोगी नागेश्वर प्रजापति ने इस संबंध में थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि उनके मोबाइल पर 9065659647 नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि उनकी पत्नी के नाम से सोलर प्लेट और उनके नाम से खेती के लिए ट्रैक्टर की योजना स्वीकृत हुई है. उन्हें केवल रजिस्ट्रेशन के लिए 22,600 रुपये जमा करने होंगे, बाकी राशि झारखंड सरकार वहन करेगी. नागेश्वर के अनुसार उन्होंने खाते में पूरी राशि अॉनलाइन माध्यम से भेज दी. पैसा भेजने के बाद दुबारा फोन आया. इस बार जीएसटी के नाम पर 49,500 रुपये की मांग की गयी. तब उन्हें महसूस हुआ कि वह ठगी के शिकार हो गये हैं. उन्होंने दूसरी रकम देने से इनकार कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मारपीट में महिला घायल
बरकट्ठा. बरकट्ठा में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में नीरू देवी (66 वर्ष, पति गिरजू लाल) घायल हो गयीं. इलाज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
