धान अधिप्राप्ति केंद्र में फर्जीवाड़ा उजागर, पैक्स सील करने की प्रक्रिया शुरू

जिला प्रशासन ने सोमवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र में खरीदारी के दौरान बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है

By VIKASH NATH | December 29, 2025 7:58 PM

हजारीबाग. जिला प्रशासन ने सोमवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र में खरीदारी के दौरान बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. उपायुक्त के निर्देश पर गठित जांच टीम ने लुपूंग पैक्स में व्यापक अनियमितताएं पायी. ज्ञात हो कि उपायुक्त को किसानों ने शिकायत की थी कि लुपूंग पैक्स में धान खरीदारी में काफी गड़बड़ी की जा रही है. जांच में सामने आया कि पैक्स संचालक व्यवस्था में सेंध लगाकर फर्जी तरीके से धान की खरीदारी कर रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पैक्स के खाता संचालन पर तत्काल रोक लगा दी गई है. जांच के बाद पैक्स को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि धान अधिप्राप्ति केंद्र को बंद कराने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. डीसीओ ने कहा कि किसानों के हितों से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जांच के दौरान किसानों ने कई गंभीर आरोप लगाये किसानों के अनुसार अधिप्राप्ति केंद्र का संचालक प्रति क्विंटल धान में सात किलो सूखा धान काटने की शिकायत की. इतना ही नहीं, संचालक द्वारा पूरे परिवार के नाम पर आईडी बनाकर धान की खरीदारी की जा रही थी. यह भी सामने आया कि अधिप्राप्ति केंद्र के चयन से पहले ही पैक्स संचालक किसानों से सस्ते दर पर धान की खरीदारी कर रहा था. जांच टीम ने जब किसानों के धान के स्टॉक का लेखा-जोखा मांगा, तो संचालक कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया. इसके अलावा गांव में चार अलग-अलग स्थानों पर किसानों से धान खरीदकर अवैध रूप से जमाखोरी किये जाने का खुलासा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है