चतुर्थ श्याम मनुहार महोत्सव आज

बहेगी भजनों की गंगा

By SUNIL PRASAD | August 23, 2025 10:51 PM

हजारीबाग. श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार की ओर से 24 अगस्त को अग्रसेन भवन प्रांगण में चतुर्थ श्री श्याम मनुहार महोत्सव का आयोजन होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2.15 बजे होगा. श्री राणी सती मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्र बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित करेंगे. इसके बाद भजन-कीर्तन का सिलसिला शुरू होगा. जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. साथ ही देश के जाने माने भजन गायक हरमिंदर पाल सिंह रोमी, चैतन्य दाधीच और दीपांशु अग्रवाल श्याम भक्तों को भक्ति रस में डुबोयेंगे. आयोजन समिति के सदस्य सीए विनीत अग्रवाल ने कहा कि बाबा श्याम की कृपा से हजारीबाग में चतुर्थ श्री श्याम मनुहार महोत्सव ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा.

जयंती पर याद किये गये डाॅ रामदयाल मुंडा

हजारीबाग. जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में पूर्व सांसद पद्मश्री डाॅ रामदयाल मुंडा की 86वीं जयंती मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. शैलेंद्र कुमार यादव ने डाॅ रामदयाल मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर प्रदेश सचिव अवधेश कुमार सिंह, निसार खान, लाल बिहारी सिंह, राजू चौरसिया, अजय गुप्ता, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, संजय तिवारी, दिलीप कुमार रवि, जावेद इकबाल, गुड्डू सिंह, सलीम रजा, विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार भुइयां, मुस्ताक अंसारी, सदरूल होदा, सुरेंद्र कुमार सिंह, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, जमील अख्तर, मो एनुल, मो शहादत सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है