बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त

बरही में खनन विभाग की कार्रवाई

By SUNIL PRASAD | August 18, 2025 10:56 PM

हजारीबाग. खनन विभाग ने बरही पुलिस के सहयोग से बरही में बालू लदे चार ट्रैक्टर को पकड़ा है. बालू सहित ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. मामले में खान निरीक्षक सत्येंद्र सोरेन ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में चारों ट्रैक्टर के मालिक व चालक को अभियुक्त बनाया गया है. खान निरीक्षक ने कहा कि राज्य में एनजीटी द्वारा बालू के उत्खनन व ढुलाई पर प्रतिबंध है. ऐसे में बालू का उत्खनन व परिवहन कानूनी अपराध है. कार्रवाई में बरही थाना से पुलिस अवर निरीक्षक रूपलाल यादव भी शामिल थे.

चरही में गणेश पूजा को लेकर हुई बैठक

चरही. चरही में गणेश पूजा को लेकर बैठक की गयी. अध्यक्षता लालचंद महतो ने की. कमेटी द्वारा इस बार पांच दिवसीय पूजा मनाने को लेकर सहमति बनी. सर्वसम्मति से पदधारियों का चुनाव किया गया. अध्यक्ष लालचंद महतो, उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह, सचिव विनोद ठाकुर, कोषाध्यक्ष सिंटू वर्मा, उपकोषाध्यक्ष बिरजू ठाकुर, उपसचिव रवि मिश्रा, पूजा प्रभारी रमेश प्रजापति, रहित रवानी, सतीश साहू, गौतम सोनी, कार्यकारिणी सदस्य निर्मल ठाकुर, संतोष राम, गौतम सिंह, राकेश मिश्रा, प्रमोद सिंह, संदीप सिंह, बृजेश सिंह बनाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है