अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त

चालक हुए फरार

By SUNIL PRASAD | June 16, 2025 10:54 PM

बरकट्ठा. एनजीटी की रोक के बावजूद बालू की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गोरहर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को पकड़ा है. थाना प्रभारी सोनू कुमार के अनुसार रविवार की रात ग्राम बंडासिंघा के समीप उक्त चारों ट्रैक्टर को पकड़ा गया. चारों ट्रैक्टर बरकट्ठा चलकुशा सीमाने पर स्थित बराकर नदी घाट से बालू लादकर इचाक की ओर जा रहे थे. रात का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक गाड़ी सड़क पर खड़ी कर भागने में सफल रहे. इस संबंध में गोरहर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गये सभी ट्रैक्टर को गोरहर थाना परिसर में रखा गया है. मालूम हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा 15 अक्तूबर तक बालू के उठाव और परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है