निवेश करने के नाम पर चार लाख की ठगी, साइबर थाना में प्राथमिकी
ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने के नाम पर न्यू फारेस्ट कालोनी निवासी साइबर ठगी का शिकार बने हैं.
नये नये तरीके अपनाकर साइबर ठग लोगों से मोटी रकम की कर रहे है ठगी ऑनलाइन छोटे रकम का ऋण नही लेने का अपील साइबर पुलिस ने लोगों से किया हजारीबाग. ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने के नाम पर न्यू फारेस्ट कालोनी निवासी साइबर ठगी का शिकार बने हैं. इस संबंध मे भुक्तभोगी ने साइबर थाना कांड संख्या 22-25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि ठगों ने सोशल मीडिया अलग अलग प्लेट फार्म व्हाट्सप, फेसबुक के माध्यम से भुक्तभोगी से संपर्क किया. ठगों के संपर्क में आने के बाद उन्हें ट्रेडिंग के माध्यम से मोटी रकम कमाने का ऑफर दिया. नये नये तरीके से अलग अलग चार ऑन लाइन ट्रेडिंग कंपनी में रुपया निवेश करने के लिये अपने झांसा मे लिया. ठगों ने बातचीत के क्रम में मोटी रकम कमाने के सपने दिखाये. लालच में आकर भुक्तभोगी ने कई कंपनियों में चार लाख रुपया निवेश करने की बात प्राथमिकी में कही है. ठगों ने मुझसे महाकाल इंटरप्राइेजेज, रितिक इंटरप्राइजेज, राज इंटर प्राइजेज और इश्वर ग्लोबल इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी में कई बार रुपये डलवये. भुक्तभोगी ने कंपनियों में रुपये निवेश करने के बाद कई दिनो तक उसके रुपये बढ़ने का इंतजार किया. पैसा रिटर्न नहीं मिलने के बाद मैने ठगों से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन ठगों द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया. सभी मोबाइल बंद हो गया. तब भुक्तभोगी को ठगे जाने का एहसास हुआ. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस पूरे घटना क्रम को अपने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है. आम लोगों से अपील साइबर पुलिस ने ऑन लाइन छोटा रकम का ऋण नहीं लेने का अपील की है. साथ ही ऑन लाइन गेम नही खेलने का अपील आम लोगों से किया है. साइबर पुलिस ने एटीम ग्राहकों से अपील की है कि एटीएम मशीन से रुपये निकासी करने के समय अनजान व्यक्ति से मदद नहीं मांगे. एटीएम बूथ के बाहर संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
