हत्या मामले में चार गिरफ्तार
एक जनवरी को तलवार से हमले में मंडईखुर्द निवासी सूरज कुमार की हुई थी मौत
हजारीबाग. शहर के मंडईखुर्द के युवक की हत्या मामले में चार आरोपियों को लोहसिंघना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. वहीं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापामारी कर रही है. हालांकि गिरफ्तार आरोपियों का नाम बताने से पुलिस इंकार कर रही है. बता दें कि एक जनवरी की देर शाम पिकनिक मनाकर लौट रहे युवकों के दो ग्रुप के बीच डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गया. इसके बाद इंद्रपुरी चौक के निकट एक ग्रुप के युवकों ने दूसरे ग्रुप के युवकों पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया था. इस घटना में मंडईखुर्द निवासी सूरज कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. जबकि कुलदीप सोनी एवं निरंजन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस संबंध में मृतक सूरज कुमार की पत्नी काजल कुमारी ने लोहसिंघना थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसमें भोला गोप, राहुल यादव, रौशन यादव, दीपक यादव, मुकेश कुशवाहा, सन्नी कुशवाहा, जयप्रकाश यादव व मुकेश कुशवाहा का हत्या का नामजद आरोपी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
