उपद्रव मामले के चार आरोपी हुए गिरफ्तार

सभी आरोपी बसंतपुर के रहने वाले हैं

By SUNIL PRASAD | June 14, 2025 10:49 PM

कटकमसांडी. थाना कांड संख्या 209/17 के आरोपी सेराज खान (पिता गुलटेन खान), जाकीर खान (पिता अली खान), आजम खान (पिता सजन खान) व सबीर खान (पिता इशाक खान) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर को रहने वाले हैं. इस बाबत कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि उक्त चारों उपद्रव मामले के आरोपी हैं. घटना कटकमसांडी के बसंतपुर गांव के पास घटी थी.

मारपीट में दंपती घायल

बरकट्ठा. चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम खरगु बेडमक्की में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक दंपती घायल हो गया. घटना शनिवार की है. घायल दंपती त्रिवेणी पंडित (35 वर्ष) व उनकी पत्नी निर्मला देवी (26 वर्ष) का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है