पूर्व फुटबॉलर नेमी रजक का निधन

मैच शुरू कराकर ग्राउंड से लौट रहे थे, इसी दौरान आया हार्ट अटैक

By SUNIL PRASAD | August 18, 2025 10:53 PM

हजारीबाग. जगन्नाथ धाम नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के संयोजक समिति के सदस्य एवं पूर्व फुटबॉलर नेमी रजक का सोमवार को निधन हो गया. वह मैच शुरू कराकर लौट रहे थे, इसी दौरान हृदयगति रुकने से मैदान में ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद टूर्नामेंट समिति ने टूर्नामेंट को दो दिनों तक स्थगित रखने का निर्णय लिया है. पूर्व मुखिया महेंद्र राम ने बताया कि नेमी रजक न केवल फुटबॉल खिलाड़ी थे, बल्कि समाजसेवा और खेल आयोजन में भी पूरी निष्ठा से लगे रहते थे. वृद्धावस्था में भी उनका उत्साह युवाओं जैसा था और वे हमेशा आयोजन समिति के युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते थे.

खेल प्रेमियों में शोक की लहर :

नेमी रजक के निधन से सिलवार में शोक की लहर है. टूर्नामेंट से जुड़े सभी सदस्यों, खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सदर प्रखंड की कई टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. सभी टीम ने नेमी रजक को श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है