लक्ष्य केंद्रित कर पढ़ें व आत्मनिर्भर बनें : डीइओ

डीइओ ने कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया

By SUNIL PRASAD | November 19, 2025 10:23 PM

पदमा. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पदमा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय की कक्षाओं, रसोई, परिसर की साफ-सफाई सहित सरकार द्वारा उपलब्ध विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने 11वीं की छात्राओं का मोटिवेशन क्लास लेते हुए उन्हें लक्ष्य केंद्रित कर पढ़ाई करने और आत्मनिर्भर बनने को कहा. डीइओ ने विद्यालय की प्रशासनिक और विधि व्यवस्था को उत्कृष्ट बताते हुए वार्डन मेनका मेहता की सराहना की. छात्राओं से संवाद कर उनकी शैक्षणिक स्थिति, रहन-सहन और सुविधाओं की जानकारी ली. विद्यालय में उपलब्ध व्यवस्थाओं और साफ-सफाई की सराहना करते हुए इसी व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश दिया. साथ ही कई अन्य निर्देश भी दिये. उन्होंने विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ बैठक कर छात्राओं की पढ़ाई में आ रही समस्याओं पर चर्चा की. शिक्षकों की मांग पर उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की व्यवस्था के अभाव में छात्रों की पढ़ाई व खेलकूद में बाधा नहीं आने दी जायेगा. उन्होंने कहा कि पदमा कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने जिला से लेकर राज्य तक विद्यालय का नाम रोशन किया है. उन्हें और प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाना है. उन्होंने वार्डन से विद्यालय के लिए जरूरी व्यवस्था का लिखित डिमांड करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है