राज्य में सर्वाधिक नामांकन कर कन्वर्जन में प्रथम रहा विभावि

सर्वाधिक नामांकन कर ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो (जीइआर) प्राप्त कर अपने अव्वल स्थान को बरकरार रखा

By SUNIL PRASAD | August 21, 2025 11:18 PM

हजारीबाग. फॉर्म जमा कुल नामांकन का प्रतिशत कन्वर्जन के मामले में भी विभावि झारखंड में प्रथम रहा. नामांकन संबंधी आवेदन सर्वाधिक रांची विवि को 68774, विभावि को 67028 तथा सिदो कान्हो मुर्मू विवि को 54699 प्राप्त हुए थे. कन्वर्जन में 61 फीसदी के साथ विभावि प्रथम स्थान पर रहा. वहीं एसकेएमयू का 54 फीसदी तथा रांची विवि कन्वर्जन में 47 फीसदी रहा. यह जानकारी विनोबा भावे विवि के नामांकन कोषांग तथा चांसलर पोर्टल के नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि विभावि ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में राज्य में सर्वाधिक नामांकन में कीर्तिमान स्थापित किया है. कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी और विवाद मुक्त रखने का सख्त निर्देश दिया था. नामांकन प्रक्रिया राज्य सरकार के आरक्षण रोस्टर के अनुसार मेधा को आधार बनाकर पूरी की गयी. पूरी प्रक्रिया को कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर से जोड़ा गया है. तीसरी मेधा सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 20 अगस्त की शाम पांच बजे तक आंकड़ों के अनुसार विभावि ने सर्वाधिक नामांकन कर झारखंड में ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो (जीइआर) प्राप्त कर झारखंड के विश्वविद्यालयों में अपने अव्वल स्थान को बरकरार रखा है. डॉ कुमार ने बताया कि विभावि में अभी तक कुल 40992 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है, जो नामांकन में प्रथम स्थान है. 33009 नामांकन के साथ रांची विवि दूसरे तथा 29861 नामांकन लेकर सिदो कान्हो मुर्मू विवि तीसरे स्थान पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है