दो वाहनों की भिड़ंत से लगी आग, जलकर ट्रेलर चालक की मौत

18 सितंबर की रात 7:45 बजे कोनहराखुर्द गांव के समीप जीटी रोड पर दो भारी वाहनों की टक्कर में एक दर्दनाक हादसा हुआ

By VIKASH NATH | September 19, 2025 6:56 PM

दमकल व एनएच की हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी के शीशे तोड़े 19बरकट्ठा2में – सड़क दुर्घटना में जला ट्रेलर व हाइवा. 19बरकट्ठा3में – मृतक ईश्वर यादव की फाइल तस्वीर. बरकट्ठा. 18 सितंबर की रात 7:45 बजे कोनहराखुर्द गांव के समीप जीटी रोड पर दो भारी वाहनों की टक्कर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. बरही की ओर से आ रही ट्रेलर (एनएल01एए3712) को बरकट्ठा की ओर से जा रही गिट्टी-छर्री लदी हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रेलर में आग लग गयी. ट्रेलर चालक ईश्वर यादव, निवासी खोड़ाआहार चार माइल बरही, की जलकर मौत हो गयी. हाइवा चालक और खलासी गाड़ी से कूदकर भागने में सफल रहे. घटना के डेढ़ घंटे बाद बरही से अग्निशमन विभाग की दमकल वाहन मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने में दो घंटे लग गये. तब तक ट्रेलर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था. हादसे के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर एनएचएआई की हाइवे पेट्रोलिंग बोलेरो के शीशे तोड़ दिये. बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल, बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, थाना प्रभारी पंकज सिन्दुरिया और गोरहर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दुर्घटना के कारण लगभग चार घंटे तक जीटी रोड पर यातायात बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि जीटी रोड का सिक्स लेन चौड़ीकरण कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा है, जिससे गोरहर से चौपारण तक लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. कोनहराखुर्द अंडरपास पुल समाप्त होने के बाद दोनों ओर की गाड़ियां एक ही मार्ग से चल रही हैं, लेकिन कंपनी द्वारा कोई सुरक्षा संकेत या सेफ्टी व्यवस्था नहीं की गई है। यह लापरवाही जनजीवन के लिए खतरा बनती जा रही है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है