शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुक़सान
आग से घर में रखा अनाज, इलेक्ट्रॉनिक सामान, बर्तन, कपड़े व नकद समेत लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी.
बरकट्ठा. प्रखंड के बंडासिंघा रविदास टोला निवासी लोकनाथ रविदास के घर में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर की है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से घर में रखा अनाज, इलेक्ट्रॉनिक सामान, बर्तन, कपड़े व नकद समेत लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी. सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा घटनास्थल पर पहुंचे और गोरहर थाना को इसकी जानकारी दी. अर्जुन राणा ने कहा कि बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में आये दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं. ऐसे में बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय में एक फायर बिग्रेड गाड़ी की व्यवस्था होनी चाहिए. पीड़ित लोकनाथ रविदास ने सीओ से मुआवजा भुगतान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
