सात जगहों पर आग लगने की घटना, 20 लाख से अधिक की संपत्ति जली

हजारीबाग शहरी क्षेत्र में सात जगहों में 19 अक्तूबर और 20 अक्तूबर की रात अगलगी की घटना घटी

By VIKASH NATH | October 21, 2025 9:12 PM

हजारीबाग. हजारीबाग शहरी क्षेत्र में सात जगहों में 19 अक्तूबर और 20 अक्तूबर की रात अगलगी की घटना घटी. इस घटना में करीब 20 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस घटना मे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अग्निशमन विभाग की तत्परता से सभी सात जगहों पर आग पर काबू पा लिया. आग लगने की पहली घटना 19 अक्तूबर की रात करीब 10 बजे शहर के मेनरोड स्थित खंडेलवाल मार्केट में घटी. खंडेलवाल मार्केट मे अचानक धुएं की गुबार निकलने लगा. छोटी दीपावली की रात इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गया. प्रशासन ने अग्निशमन विभाग को बुलाया. दो दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मार्केट के संकीर्ण गली होने के कारण दूसरे के छत से दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में सफल हुए. जानकारी के अंदर दवा स्टोर, कार्टून, पुस्तक जलकर राख हुए.

घटना दो

20 अक्तूबर को बड़ाबाजार सहारा बैंक के पास आग लगी. रात करीब नौ बजे कचेरे के ढेर मे आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दिया गया. अग्निशमन विभाग की दमकल गाडी व कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझा दिया. समय पर आग मे काबू पाने से बड़ी घटना टल गयी. यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है.

घटना तीन

20 अक्तूबर की रात 10.24 मिनट लौहसिंघना मे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गयी. इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी. इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. विभाग के दमकल गाड़ी व कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर कार में लगे आग को बुझा दिया. आग कैसे लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है. कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गयी है.

घटना चार

लौहसिंघना थाना क्षेत्र के होटल गंगा पैलेस के बगल स्थित होम्योपैथी क्लीनिक के दवा स्टोर में करीब रात 11.30 बजे आग लग गयी. यह दवा स्टोर पतली गली में स्थित है. दमकल विभाग को सूचना मिलते ही दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने जैसे ही आग को नियंत्रित करने के लिये पानी का बौछार किया. तो आग और तेजी से धधकने लगा. बताया कि स्टोर मे केमिकल्स रखे हुए हैं. इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

घटना पांच

दीपावली की रात कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद रेलवे के पास कबाड के स्टोर में आग लग गयी. घटना 20 अक्तूबर की रात करीब एक बजे की है. दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. हलांकि इस घटना में कबाड़ स्टोर के काफी सामान जल गया.

घटना छह

कोर्रा थाना क्षेत्र के धोबिया तालाब के पास एक मकान में रात 2.15 मे आग लग गयी. यह मकान रामखेलावन प्रजापति की है. मकान में आग लगने से पलंग, चौकी, सोफा, पंखा, टीवी समेत कई जलकर राख हो गया. दमकल गाड़ी व कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया.

घटना सात

चरही स्थित एक इलेक्ट्राॅनिक्स दूकान में आग लग गयी. इस घटना करीब छह लाख के इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान जल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है