उत्तम यादव पर रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज

श्री ज्वेलर्स पर फायरिंग मामला

By SUNIL PRASAD | June 23, 2025 11:17 PM

हजारीबाग. शहर के बाडम बाजार स्थित श्री ज्वेलर्स पर फायरिंग मामले में दुकान मालिक अमर गुप्ता उर्फ सोनू ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में घटना को अंजाम देने की जिम्मेवारी लेने वाले उत्तम यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार अमर गुप्ता के मोबाइल पर 15 दिन पूर्व फोन कर 60 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. रंगदारी की राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर 22 जून की दोपहर अपराधियों ने श्री ज्वेलर्स के संचालक को डराने की नीयत से दुकान के बाहर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इधर, घटना के लगभग 30 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पांच सदस्यीय एसआइटी ने 24 घंटे के अंदर 60 सीसीटीवी के फुटेज की जांच-पड़ताल की. शहर से बाहर निकलने वाले सभी मार्गों में स्थित संस्थानों व घरों में लगे सीसीटीवी को खंगाला. लेकिन सीसीटीवी में कैद फुटेज से अबतक अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस के अनुसार शहर से रामगढ़ की ओर जानेवाले मार्ग, कटकमसांडी मार्ग, चतरा मार्ग, एनएच 33 हजारीबाग-बरही मार्ग एवं हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग स्थित संस्थानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की गयी. वहीं कई फुटेज जांच के लिए रखे गये हैं. तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी सीसीटीवी फुटेज की जांच में लगे हैं.

उत्तम यादव के ठिकानों पर छापामारी :

इधर, एसआइटी ने हजारीबाग के अलावे रामगढ़, चतरा, टंडवा, लातेहार एवं बिहार के कई ठिकानों पर छापामारी की. एसआइटी चतरा पुलिस के सहयोग से घटना को अंजाम देने की जिम्मेवारी लेनेवाले उत्तम यादव के विभिन्न ठिकानों पर भी छापामारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है