सामूहिक प्रयास से ही जड़ से खत्म होगी फाइलेरिया : डीसी

जिला में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू, 25 अगस्त तक चलेगा

By SUNIL PRASAD | August 12, 2025 10:54 PM

हजारीबाग. जिले में मंगलवार से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू हो गया है. यह अभियान 25 अगस्त तक चलेगा. इसकी शुरुआत समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सामूहिक रूप से फाइलेरिया रोधी दवा की एकल खुराक का सेवन कर की. उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है, जिससे बचाव संभव है. हमें समय पर निर्धारित दवा का सेवन करना होगा. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी जा रही फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अवश्य करें और अभियान में अपना योगदान दें. सामूहिक सहभागिता से ही फाइलेरिया को जड़ से समाप्त किया जा सकता है. इसके लिए लक्षित जनसंख्या को डायइथाइलकार्बामजिन, अल्बेंडाजोल एवं आइवरमेक्टिन दवाओं का सुरक्षित सेवन कराना है.

बालू लदे दो हाइवा जब्त, मालिक-चालक पर केस

कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के फतहा मोड़ के पास मंगलवार की सुबह खनन विभाग और कटकमदाग पुलिस की संयुक्त छापामारी में दो अवैध बालू लदा हाइवा पकड़े गये. दोनों वाहनों को कटकमदाग थाना में रखा गया है. इस बाबत थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि दोनों गाड़ी मालिक व चालक पर मामला दर्ज किया गया है. गाड़ी का चालान फेल था. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है