सीबी कोल माइंस के कांटा घर के पास मारपीट, आठ घायल

पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की, घायलों को अस्पताल भेजा

By SUNIL PRASAD | August 12, 2025 10:57 PM

केरेडारी. केरेडारी स्थित सीबी कोल माइंस के कांटा घर के पास मंगलवार की रात लगभग 8:30 बजे हाइवा मालिकों और भू-रैयतों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें आठ लोग घायल हो गये. घटना के बाद सीबी कांटा घर के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि दो अगस्त से जोरदाग के झुमरीटांड़ में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और भू-रैयत उचित मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. मंगलवार की शाम हाइवा ओनर संघ ने केरेडारी में बैठक की, जिसमें योगेंद्र साव के खिलाफ नारेबाजी की गयी. इसके बाद रात आठ बजे हाइवा का परिवहन कार्य चालू कराने का प्रयास किया गया. इसी दौरान झुमरीटांड़ में धरना पर बैठे रैयत वहां पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार और पगार ओपी प्रभारी दिनेश कुमार मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी भेजा. थाना प्रभारी के अनुसार, मारपीट के दौरान उपद्रवियों ने एक स्कॉर्पियो, दो बोलेरो और सात हाइवा वाहनों के शीशे तोड़कर नुकसान पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है