बेहतर आम उत्पादन करने वाले किसान सम्मानित
प्रखंड स्तरीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन
विष्णुगढ़. प्रखंड के भेलवारा पंचायत सचिवालय में बीडीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रखंड स्तरीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन जिप सदस्य शेख तैयब व रविंद्र कुमार बरनवाल ने किया. पंचायत के लाभुकों ने आम के विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगायी. अधिकारी और जनप्रतिधिनियों ने फलों का अवलोकन किया. बेहतर उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. इनमें करमचंद किस्कू, कुसुम देवी, मंजू देवी, विशेश्वर यादव, संजय कुमार, शिबू लाल सोरेन, टोकन महतो, नीला देवी, बाबूलाल मांझी, बलदेव मांझी, किशोरी महतो, विजय गंझू, डेगलाल यादव, फातमा खातून, गुड़िया देवी, सुशीला देवी, हसीना खातून शामिल हैं. बीडीओ ने बताया कि बिरसा हरित ग्राम के लाभुकों को कार्बन क्रेडिट कार्यक्रम के तहत विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रति पौधा 100 रुपये से 1000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इसके लिए पंचायतों में सर्वे का कार्य किया जा रहा है. अब तक सर्वे कार्य 16 पंचायतों में पूर्ण किया जा चुका है. मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष उत्तम कुमार महतो, निर्मल कुमार, मुखिया लक्ष्मी कुमारी, पंसस अजय कुमार मंडल, बीपीओ राजमोहन वर्मा, ममता सिंह, महताब हुसैन, घनश्याम पाठक, माही पटेल, महादेव देहाती, नन्हकू महतो, गंगाधर महतो, मनोज श्रीवास्तव, बिनोद रजक, राहुल दास, मो अली, मो शरीफ अंसारी, संझलु हांसदा, सुधीर कुशवाहा, तुलसी विश्वकर्मा, रोहित कुमार दास, गौतम कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
